Pages:Next page
जब कोई बच्चा ड्रामा या डांस करता है तो उससे मिलने वाला एंटरटेनमेंट का जवाब नहीं होता- ट्राईविजन फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड एवं विजय भारद्वाज द्वारा प्रस्तुत नंबर वन ड्रामेबाज सीजन 3 में यही मजा दे रहे हैं , यही नहीं हिंदुस्तान में पहली बार अनाथ बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का भी मौका मिल रहा है।
नंबर वन ड्रामेबाज के जज पैनल में वेटरन एक्टर प्रेम चोपड़ा, बॉलीवुड अभिनेत्री कनिका माहेश्वरी, निर्माता विजय भारद्वाज, कोरियोग्राफर सिद्धेश पई एवं स्टेफी भारद्वाज है। यही नहीं कॉमेडियन सुनील पाल एवं इंदु सरकार मूवी में काम कर चुकी जश्न अग्निहोत्री होस्ट कर रही है।
Pages:Next page