ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित महागुन बिल्डर प्रोजेक्ट माइवुड के दर्जन से ज्यादा बायर्स ने नेफोमा के साथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ देवाशीष पांडे से मुलाकात कर प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देते हुए अपना दुखड़ा रोया और बिल्डर बॉयर्स मीटिंग करने के लिए बोले । मीटिंग में के बाद अन्नू खान ने बताया कि यहाँ लाखों फ्लैट बायर्स बिल्डर्स की ज्यादतियो के शिकार हैं । नई सरकार बनने के बाद बायर्स मे एक उम्मीद जगी है कि जो फ्लेट बॉयर्स 7 साल से बिल्डर और प्राधिकरण के चक्कर लगा रहे थे। उनको घर नहीं मिल रहा है अगर घर मिल रहा था तो बिल्डर अपनी अनुचित एक्स्ट्रा डिमांड फ्लैट बॉयर्स से वसूल रहा है।
बिल्डर अपनी मनमानी कर रहा था, आपको याद दिलाना चाह्ते है प्राधिकरण के अधिकारी बॉयर्स का साथ देने के बजाय बिल्डर का ही साथ देते आए थे और बिल्डर के हक़ में ही अब तक सभी काम किये है, नई सरकार बनने के बाद भी बायर्स की समस्याओ का समाधान नहीं हो रहा हैं।