प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आप में एक बहुत ही बड़ा व लोकप्रिय चेहरा है इस बात को हम लोग बखूबी जानते है और इस कारण से हमने समय के साथ में उनकी लोकप्रियता को बढ़ते हुए भी देखा है. आज देश में बहुत ही मुश्किल से कोई ऐसा इंसान होगा जो उनको नही जानता हो और उनके कार्य को तो लगभग हर कोई सराहते हुए देखा ही जा सकता है. मगर वो कहते है न कि बच्चे तो मन के सच्चे होते है और उनके दिल में जो होता है वो वही बात बोल जाते है.
मोदी जी से मिलने पहुँची अहाना, हुई बड़ी दिलचस्प बातचीत
अभी हाल ही की बात है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए अनिल फिरोजिया जो कि मध्य प्रदेश से सांसद है वो अपने परिवार के साथ में पहुंचे थे और उनके साथ में उनकी 8 साल की बच्ची अहाना फिरोजिया भी पहुँची थी जिन्होंने भी प्रधानमंत्री जी से बातचीत की और ये काफी लम्बी भी चली है. दोनों के बीच में बातचीत काफी दिलचस्प रही है.

अहाना बोली, आप लोकसभा टीवी में नौकरी करते हो
पहले तो प्रधानमंत्री जी ने बच्ची से पूछा कि क्या वो उन्हें जानती है? तो इस पर जवाब देते हुए उसने कहा कि हाँ मैं जानती हूँ आप मोदी जी हो. इसके बादमे मोदी जी ने पूछा कि क्या आप जानती है, तो इस पर जवाब देते हुए बच्ची ने कहा हाँ मुझे पता है आप लोकसभा टीवी में नौकरी करते हो. उस मालूम सी बच्ची का जवाब सुनकर के प्रधानमंत्री जी हंसने लग गये.
इसके बाद में उन्होंने बच्ची को खुश होकर के एक चॉकलेट भी दी और आगे भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की. अगर कोई भी बच्चा या बड़ा इस तरह से किसी बड़े पद पर बैठे व्यक्ति को जवाब दे देता तो वो बुरा भी मान सकता था लेकिन मोदी जी आम तौर पर इसे बच्चे मन के सच्चे मानते हुए ख़ुशी से सुनते है और उस पर रियेक्ट भी करते है.

अक्सर प्रधानमंत्री मोदी मिलते हुए बच्चे उनके कार्यालय में नजर आ ही जाते है और इससे पता भी चलता है कि उनका बच्चो के प्रति और अधिक गहरा लगाव हो रखा है.
Postman News Latest News, Live Breaking News, Today News …

