Home / ENTERTAINMENT / “जिंदगी – एक संघर्ष”
life a struggle

“जिंदगी – एक संघर्ष”

जन्म से मरण तक दौड़ता है आदमी,
दौड़ते ही दौड़ते दम तोड़ता है आदमी।

एक घर और दो रोटी की चाह में हर पल,
पूरी जिंदगी इधर उधर दौड़ता है आदमी।
खुद जिंदगी भर जी-तोड़ मेहनत करके,
पीढ़ियों के लिए धन जोड़ता है आदमी।।

धीरे-धीरे जिंदगी में हर एक मोड़ पर,
सारे अपने रिश्ते-नाते खोता है आदमी।
है यहाँ विश्वास किसे कितना जिंदगी का,
मौत पर सब कुछ यूहीं छोड़ता है आदमी।।

जन्म से मरण तक दौड़ता है आदमी,
दौड़ते ही दौड़ते दम तोड़ता है आदमी।

Comments

Check Also

Lizz Spices: Bringing Authentic Flavors to Your Kitchen

Lizz Spices: Bringing Authentic Flavors to Your Kitchen

In the vibrant world of culinary delights, spices play the starring role, transforming simple dishes …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest News, Live Breaking News, Today News ...