इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को मनमुताबिक शुरुआत नहीं मिल पाई.
लेकिन इस मैच में एक बार फिर से टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बता दिया कि डीआरएस को क्यों धोनी रिव्यू सिस्टम कहा जाता है.
पहले टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन ने धीमी शुरुआत की. 5 ओवर में सिर्फ 12 रन बने. इसके बाद छठे ओवर में रोहित शर्मा 2 रन बनाकर आउट हुए. शिखर धवन और विराट ने पारी को संभाला, लेकिन 44 रनों पर शिखर भी रनआउट होकर चले गए.
इसके बाद दिनेश कार्तिक 21 रन बनाकर चलते बने. एक छोर पर जमे विराट से उम्मीद थी, लेकिन वह भी 71 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद आए सुरेश रैना सिर्फ 1 रन बना सके. उन्हें भी राशिद ने कैचआउट करा दिया. टीम इंडिया के 158 रनों पर 5 विकेट गिर चुके थे. इसी स्कोर पर 32वें ओवर में मोइन अली की एक लेग ब्रेक गेंद को धोनी समझ नहीं पाए. गेंद उन्हें छकाते हुए उनके शरीर पर लगी.
DRS – Dhoni Review System #ENGvIND #Dhoni #TeamIndia #sarkar #Sarkardiwali pic.twitter.com/XANjClwOLp
— Bharath Kumar DHONI (@BharathKumarDH1) July 17, 2018
इंग्लैंड की ओर से अपील हुई और अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया. लेकिन धोनी ने डीआरएस के लिए कह दिया. रिप्ले में देखा गया कि बॉल स्टंप के ऊपर से निकल रही थी. एक बार फिर से धोनी का रिव्यू लेने का निर्णय सही साबित हुआ.
WATCH – Dhoni saved by DRS https://t.co/HUOJzQuEiK
— PRINCE SINGH (@PRINCE3758458) July 17, 2018
दूसरे वनडे में धीमी पारी खेलने के कारण अपने आलोचकों के निशाने पर आए धोनी ने एक बार फिर से संकट के वक्त टीम इंडिया के लिए कीमती रन जोड़े. उन्हें तीसरे मैच में सुरेश रैना और हार्दिक पांड्या के ऊपर भेजा गया.